scriptयोग-ध्यान ने बदल दी जिन्दगी | Yoga-meditation changed life | Patrika News

योग-ध्यान ने बदल दी जिन्दगी

locationबालाघाटPublished: Feb 18, 2019 01:28:30 pm

Submitted by:

mukesh yadav

आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम से ऊर्जा का हुआ नया संचार

art of living

योग-ध्यान ने बदल दी जिन्दगी

बालाघाट. आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम में होने वाली सुदर्शन क्रिया, ध्यान व योग ने हमारा नजरिया ही बदल दिया। हमारी जिंदगी बदल गई है। ध्यान से आत्मचित्त होकर कार्य करने का एक नया अनुभव हो रहा है। आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम के सभी साधकों ने कुछ इसी तरह के अनुभव व्यक्त किए। 14 फरवरी से आर्ट ऑफ लिविंग का आनंद अनुभूती हैप्पीनेस कोर्स प्रारंभ किया गया था। जिसका समापन 17 फरवरी को किया गया। हैप्पीनेस के समापन पर योग शिविर केन्द्र स्टेडियम कराटे हॉल में आर्ट ऑफ लिविंग की व्याख्या करते हुए संस्था के प्रशिक्षित प्रमुख संकाय सदस्य सुरजीत सिंह ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग का उद्देश्य ही हिंसामुक्त और तनावमुक्त जीवन जीने की कला से लोगों को परिचित कराना है। यह संकल्प श्री श्री रविशंकर का है। जिसे आज मिशन के रूप में पूरे विश्व के 155 से भी अधिक देशों में चलाया जा रहा है।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव बताए। साधको की मांग पुन: 26 फरवरी से स्टेडियम कराटे हॉल में हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने सुखमय जीवन जीने के लिए इस शिविर में भाग लेने हेतु सभी से अपील की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो