बेलपत्र तोड़ रहे युवक की बिजली करंट से हुई मौत
बालाघाटPublished: Sep 10, 2023 09:51:19 pm
नगर के वार्ड क्रमांक 2 भटेरा की घटना
जांच में जुटी कोतवाली पुलिस


बालाघाट. नगर के वार्ड क्रमांक 2 भटेरा चौकी में पेड़ से बेल पत्र तोड़ रहा युवक बिजली करंट की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहले शिनाख्त नहीं हो पाई थी। लेकिन बाद में उसकी पहचान कटंगी निवासी मोक्ष पिता अनिल अगासे के रुप में की गई है। मोक्ष वार्ड क्रमांक 2 पम्प हाउस गली भटेरा चौकी निवासी अपने नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई करता था। वह एक निजी विद्यालय में कक्षा नौवीं का छात्र था। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई की। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को मोक्ष अगासे वार्ड क्रमांक 2 में आरामिल के सामने एक मकान की छत पर चढकऱ बेलपत्र तोड़ रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर बिजली करंट की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पार्षद योगराज कारो लिल्हारे भी घटना स्थल पर पहुंचे। इसी सूचना पुलिस और विद्युत मंडल को दी। पार्षद लिल्हारे ने बताया कि सूचना देने के बाद भी कोतवाली पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों को भटेरा पहुंचने में 2 घंटे लग गए। जब विभागीय अमला मौके पर पहुंचा तक बिजली सलाई बंद करके शव को नीचे उतारा गया। बताया गया कि घर से सटकर ही बिजली तार लगे हुए थे।
वार्ड पार्षद लिल्हारे ने घटना की जानकारी के घंटों बाद भी पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के समय पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने भवन के इतने पास से गुजर रहे बिजली तार को लेकर बिजली विभाग और राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि भवन के इतने पास से बिजली तार कैसे गुजर रहे है। यहां यदि पूर्व से बिजली तार लगे हैं तो इतने पास भवन बनाने की अनुमति कैसे प्रदान की गई। इसकी जांच की जानी चाहिए।