scriptपरिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय | Youth and women introduced themselves at the introduction conference | Patrika News

परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय

locationबालाघाटPublished: Dec 11, 2019 09:00:28 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

गढ़वाल समाज का ब्लॉक स्तरीय परिचय सम्मेलन, स्नेह सम्मेलन का हुआ आयोजन

परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय

परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय

बालाघाट. गढ़वाल समाज का ब्लॉक स्तरीय 11वां वार्षिक उत्सव सह परिचय सम्मेलन गढ़वाल मंगल भवन लालबर्रा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक गौरीशंकर बिसेन, अखिल भारतीय गढवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष सूरज ब्रम्हे, महेत लाल बेलजी, महासभा के पूर्व उपाध्यक्ष रमनलाल वराडे, पूर्व कोषाध्यक्ष नारायण बेलजी, संरक्षक डीएल सूर्यवंशी, महाराष्ट्र राज्य गढ़वाल समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अर्जुनवार, प्रदेश सचिव धनलाल ब्रम्हे, कोषाध्यक्ष दिलीप अजीत, भोपाल जिला अध्यक्ष चंदू खरे, सचिव राजेंद्र नागेश्वर सहित अन्य बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विक्की हरिद्वाज के मार्गदर्शन में दुर्गा उराडवंश, सुनीता हरिद्वाज ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। अनीता भद्रवंश, अनुसूईया बनवाले, माधुरी ब्रम्हे, ललिता हरिद्वाज, राजेंद्र ब्रम्हे और तरुण बनवारी ने पारंपरिक गढ़वाली व फिल्मी गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं डांस प्रतियोगिता में साक्षी गोयल व वेदिका भद्रवंश ने संयुक्त रूप से प्रथम, पूर्णिमा सिलारे द्वितीय, दिव्या परिमल तृतीय, एकता हरिन्द्रवार ने सांत्वना पुरस्कार अर्जित किया। परिचय सम्मेलन में 68 विवाह योग्य युवक युवती ने अपना पंजीयन करवाया।
कार्यक्रम में उपस्थित वृद्ध माता-पिता का चरण धोकर तिलक वंदन कर पूजन किया गया। भोपाल मंडल पदाधिकारियों ने शाल श्रीफल भेंट कर वृद्धजनों का सम्मान किया। मरणोपरांत देहदान संकल्पकर्ता लक्ष्मी प्रसाद बनवाले का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय मुरारीलाल ब्रम्हे, स्वर्गीय महेतलाल बनवाले, स्वर्गीय सेवाराम सूर्यवंशी, स्वर्गीय डॉक्टर फुलेश्वर प्रसाद ब्रम्हे, स्वर्गीय रघुनंदन सिलारे, स्वर्गीय चंद्र कुमार अजीत, स्वर्गीय ममता ब्रम्हे की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय महात्मा गांधी विचार मंच के संयोजक प्रकाश अर्जुनवार, हरीतिमा संवर्धन एवं योग के प्रचार प्रसार के लिए अजय परिमल, कुशल मार्गदर्शन के लिए महेतलाल बेलजी, डीएल सूर्यवंशी, सूरज प्रसाद नागेश्वर, रूपा वीरेंद्र बनवाले को मंचासीन अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक गौरीशंकर बिसेन ने गढ़वाल चेतना मंच द्वारा किए समाज उत्थान के कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा गढ़वाल समाज ने भारत की स्वतंत्रता में अपना अमूल्य योगदान दिया है। हम उन वीर शहीदों को नमन करते है। इसके अलावा अन्य अतिथियों ने भी समारोह को संबोधित किया।
इस अवसर पर महेश सिलेकर, महेश हरिंद्रवार, गोविंदराम खरे, संतोष बनवाले, मेशरलाल अजीत, अजय परिमल, जितेंद्र गोयल, ओमेश्वर नागेश्वर, विनोद नागेश्वर, मोचन सूर्यवंशी, रजनीश सूर्यवंशी गोपाल विस्ट, किशनलाल धानेश्वर, बलीराम अजीत, भगवानदास ब्रम्हे, सुरेश हरिद्वार, राहुल शिववंशी सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो