वैश्य महासम्मेलन में युवा जोड़ों अभियान का हुआ आयोजन
समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
बालाघाट
Published: April 06, 2022 10:10:32 pm
बालाघाट. स्थानीय पारसनाथ भवन में युवा इकाई द्वारा वैश्य महासम्मेलन के तहत युवा जोड़ों अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भगवानदास अग्रवाल ने कहा कि बालाघाट हमेशा अच्छे कार्यों के लिए जाना जाता है। वैश्य समाज हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहता है। कार्यक्रम अध्यक्ष विजय झाझरी ने कहा समाज सेवा में सेवा कार्यों में बालाघाट छिंदवाड़ा से भी आगे है। युवाओं को जोडऩे और संस्कार देने वैश्य समाज बालाघाट आगे आ रहा है। कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में कोरोना काल में किए कार्यों के लेकर दिगंबर जैन समाज, श्वेताम्बर जैन समाज, गुप्ता समाज, कलार समाज, कायस्थ समाज, अग्रवाल समाज, असाटी समाज, माहेश्वरी समाज, गुजराती समाज, समर्पण संस्था, नेमा समाज सहित अन्य को समानित किया गया। मेडिकल क्षेत्र में विशेष कार्यों के लिए डॉक्टर रोहित गुप्ता, डॉक्टर राजा बाफना, डॉक्टर अंकित असाटी को सम्मानित किया गया। समाज का नाम रोशन करने वाले जीएसटी इंस्पेक्टर विपिन अग्रवाल को उनकी विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजन को लेकर जिला अध्यक्ष तपेश असाटी, युवा इकाई अध्यक्ष अक्षय कांकरिया ने बताया कि समाज की ओर से युवा जोड़ों अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संरक्षक अभय सेठिया, प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल , अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल , प्रभारी सुभाष गुप्ता, महिला इकाई अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, सचिव राधिका असाटी, युवा इकाई अध्यक्ष अक्षय कांकरिया, प्रभारी गौरव माहेश्वरी, सचिव संदीप नेमा, सयोजक श्रेयांश वैद्य, महेंद्र भाई टांक, गुजराती समाज के अध्यक्ष ललित भाई राठौर, कायस्थ समाज के अध्यक्ष राजेश वर्मा, नेमा समाज से अशोक नेमा, गुप्ता समाज से पंकज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, गोलू गुप्ता अग्रवाल समाज से घनश्याम अग्रवाल, असाटी समाज से सुरेश असाटी, सरला असाटी, जैन समाज से पंकज जैन, प्रीति जैन, कविता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सुरेखा असाटी, प्रीति गुप्ता, प्रीति कोचर, सपना वैद्य, भावना श्रीवास्तव, लता अग्रवाल, लता गुप्ता, जुली जैन, संगीता जैन, विनीता असाटी, दीप्ती असाटी, ऋतु माहेश्वरी, दीक्षा कांकरिया सहित अन्य मौजूद थे।

वैश्य महासम्मेलन में युवा जोड़ों अभियान का हुआ आयोजन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
