scriptबलिया में सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद बवाल, लोगों ने पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त | Attack on police van after child death in road accident in Up ballia | Patrika News

बलिया में सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद बवाल, लोगों ने पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

locationबलियाPublished: Feb 20, 2020 11:11:46 am

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

मामला बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव का है।

Road accident in ballia

बलिया में सड़क हादसा

बलिया. यूपी के बलिया में बुधवार को सड़क हादसे के बाद जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित लोगों ने एसएचओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया । मामला बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से साइकिल से स्कूल जा रहे 12 साल के छात्र की मौत हो गई । छात्र एम डी पब्लिक स्कूल केवरा में पढ़ाई करता था और छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया । ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना के बाद एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य और एसओ बांसडीह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, मगर ग्रामीणों ने एसएचओ की गाड़ी पर हमला बोल दिया और उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ डाला ।
BY- AMIT KUMAR

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो