बलिया

एक बार फिर बैकफुट पर आए बलिया के डीएम भवानी सिंह, मांगी माफी

इससे पहले ट्वीटर पर ट्रोल हुए थे डीएम भवानी सिंह

बलियाSep 09, 2019 / 11:07 am

sarveshwari Mishra

Dm Bhawani Singh

बलिया. योगी सरकारी ने निजी विद्यालय में पढ़ने का गरीब बच्चों का सपना पूरा करने के लिए 2018-19 सत्र में शिक्षा के अधिकार तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू की थी। सभी विद्यालय में अप्रैल में ही नामांकन के लिए आवेदन लिये गए। आवेदन लेने के बाद लॉटरी के आधार पर नामांकन लिये भी लिए गए। लेकिन गरीब बच्चों का एडमिशन नहीं हो पाया। प्राइवेट स्कूल द्वारा मनमानी फीस लेकर एडमिशन करने के मामले को लेकर अधिवक्ता मनोज हंस ने महिलाओं के साथ DM कार्यालय पर 6 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं। जिसे लेकर डीएम भवानी सिंह खंगरौत ने महिलाओं से लिखित माफी मांगी है।

बता दें कि डीएम भवानी सिंह का यह दूसरा माफीनामा है। इससे पहले वह मिड डे मील में जातिगत भेदभाव की शिकायत की जांच के दौरान 29 अगस्त को बसपा नेता से अपने व्यवहार और कार्यकर्ताओं से नोकझोंक करने के ट्विटर पर काफी ट्रोल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने मायावती और सीएम योगी आदित्यनाथ से ट्वीटर पर माफी मांगी थी।

Home / Ballia / एक बार फिर बैकफुट पर आए बलिया के डीएम भवानी सिंह, मांगी माफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.