scriptLok sabha election result live update: बलिया में भाजपा के वीरेन्द्र सिंह मस्त आगे चल रहे हैं | Ballia Lok Sabha Result Live Update | Patrika News

Lok sabha election result live update: बलिया में भाजपा के वीरेन्द्र सिंह मस्त आगे चल रहे हैं

locationबलियाPublished: May 23, 2019 09:09:38 am

बलिया में भाजपा के वीरेन्द्र सिंह का मुकाबला गठबंधन के सपा उम्मीदवार सनातन पाण्डेय से है।

Virendra Singh Mast

वीरेन्द्र सिंंह मस्त

बलिया. 2019 लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट यानि डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है। इसके बाद ईवीएम से पड़े वोट गिने जाएंगे। मतगणना से मिल रहे शुरुआती रुझान के मुताबिक बलिया में भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी गठबंधन के सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय से बढ़त बनाकर आगे चल रहे हैं। हालांकि यहां शुरुआती मुकाबला कड़ा दिखायी दे रहा है। बलिया लोकसभा में सीधा मुकाबला गठबंधन बनाम भाजपा है। बीजेपी ने यहां अपने सिटिंग सांसद भरत सिंह का टिकट काटकर भदोही सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त को प्रत्याशी बनाया। इनसे मुकाबले के लिये गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी ने जातीय गणित को साधते हुए यहां से ब्राह्मण उम्मीदवार सनातन पाण्डेय को उतारा। दशकों बाद यह पहला चुनाव है जब लोकसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर का परिवार हिस्सा नहीं ले रहा।
2014 की मोदी लहर में यहां भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह ने 359758 वोट पाकर अपने प्रतिद्वन्द्वी समाजवादी पार्टी के नीरज शेखर को 139434 वोटों से हराया था। नीरज शेखर को 220324, तीसरे नंबर पर रहे कौमी एकता दल के अफजाल अंसारी को 162943, जबकि चौथे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी विनोद कुमार पाठक को 141684 वोट मिले थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो