
Ballia news,pic- patrika
Ballia Accident News: बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र के पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान रामपुर कला निवासी सत्यम राजभर (20 वर्ष) पुत्र हरीश राजभर, राजा कुमार (18 वर्ष) पुत्र विजय कुमार और दिवाकरपुर निवासी विकास (21 वर्ष) पुत्र श्रीकेश राजभर के रूप में हुई है। घायलों में अभिषेक (18 वर्ष) पुत्र कीनू राजभर और अनीश (16 वर्ष) पुत्र राजकुमार शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। मोड़ पर चालक का नियंत्रण छूट गया और गाड़ी सीधे पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बोलेरो राजा कुमार की थी और वही वाहन चला रहा था।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच जारी है।
Published on:
12 Nov 2025 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
