Ballia News : मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवार, स्कार्पियों से टकराकर पलटी जीप, दो की मौत
बलियाPublished: May 22, 2023 09:42:42 pm
Ballia News : बलिया के माल्देपुर का मुंडन संस्कार इस वर्ष 5 मौतों का साक्षी बन गया, जहां माल्देपुर घाट पर गंगा में नाव पलटने से 3 महिलों की मौत हो गई। वहीं मुंडन करवाने जा रहे दो लोगों की मौत एक्सीडेंट में हो गई जिसमें 10 गंभीर घायल हैं।


Ballia News
Ballia News : माल्देपुर घाट पर जहां सुबह नाव हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं माल्देपुर घाट पर आयोजित मुंडन संस्कार में शामिल होने आ रहे एक परिवार की जीप खड्ड में गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गए जबकि दस लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बलिया के नगरा-गड़वार मार्ग के सलेमपुर महाविद्यालय पुलिया के समीप हुआ जब एक कमांडर जीप स्कार्पियो से टकराकर खड्ड में पलट गई।