बलियाPublished: Jun 30, 2023 02:33:54 pm
Akhilesh Dixit
बलिया के गांवों में 90 लाख की कीमत से बनेगा शौचालय, इस योजना में किसको मिलेगा लाभ. गांव की स्वच्छता पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी के तहत स्वच्छ भारत मिशन से बलिया में गांव को ओडीएफ बनाने की कवायद लगातार जारी है. अब ओडीएफ प्लस के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा 90 लाख रुपए के खर्च से 750 व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण की स्वीकृति मिली है. वहीं इस वर्ष कुल 21027 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.