बलिया

Ballia News : तिलकोत्सव के लिए टेंट लगवा रहा था युवक, टेंट के रॉड में फंसा हाईटेंशन तार, फिर…

Ballia News : इस घटना के बाद फौजदार वर्मा के घर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। तिलकोत्सव की चल रही तैयारियां फिलहाल रुकी हुईं हैं। वहीं किशोर के परिजन वाराणसी में नितेश का इलाज करवा रहे हैं।

बलियाMay 25, 2023 / 04:27 pm

SAIYED FAIZ

Ballia News

Ballia News : बलिया के पकड़ी थानाक्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक तिलकोत्सव के लिए टेंट लगाने पहुंचे युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसने से मौत हो गई जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। घटना की जानकारी के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
किशोर को लगा करंट

पकड़ी थाना क्षेत्र के बाछापार (रामापार) निवासी सत्य प्रकाश वर्मा (35) पुत्र रामेश्वर वर्मा प्रकाश टेंट हाउस के नाम से बहेरी में व्यवसाय करता है। गुरुवार की सुबह अपने साथियों के साथ कड़सर निवासी फौजदार वर्मा के पुत्र के तिलकोत्सव में टेंट लगाने पहुंचा था। फौजदार के दरवाजे पर जगह न होने पर बगल के प्राथमिक विद्यालय में टेंट का सामान उतरने लगा। उसी दौरान सामान उतरवा रहा नितेश वर्मा (16) निवासी बाछपार, थाना पकड़ी, बलिया के हाथ में मौजूद टेंट का लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे तारा में टच हो गया जिससे वह छटपटाने लगा।
बचाने पहुंचा था सत्यप्रकाश

नितेश को तड़पता और छटपटाता देख सत्यप्रकाश वर्मा (35) उस तरफ दौड़ा और नितेश को पकड़ कर उसे पाइप से हटाने का प्रयास करने लगा पर वह भी तेज करंट की चपेट में आ गया और दोनों बुरी तरह झुलस गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने लाइट कटवाई पर तब तक दोनों काफी हद तक झुलस चुके थे। उन्हें ग्रामीणों ने सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां सत्यप्रकाश को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं किशोर को वाराणसी रेफर कर दिया है।
परिजनों में मचा कोहराम

सत्यप्रकाश की सूचना जैसे ही उसके घर वालों को मिली हड़कंप मच गया। परिजन के साथ ही साथ पुलिस भी सामुदायिक केंद्र सिकंदरपुर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Home / Ballia / Ballia News : तिलकोत्सव के लिए टेंट लगवा रहा था युवक, टेंट के रॉड में फंसा हाईटेंशन तार, फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.