राम मंदिर के नाम पर चुनावी चन्दा जुटा रही भाजपा : ओमप्रकाश राजभर
राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र कर रहे भाजपा पर ओमप्रकाश राजभर का तंज

बलिया. राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र कर रहे भाजपा पर तंज कसते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि, भाजपा राम मंदिर के नाम पर चुनाव के लिए चन्दा जुटा रही है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के नाम पर 1400 करोड़ रुपए का घोटाला कर रही है।
अयोध्या में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जानिए कैसे
ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए रोजाना 100-100 करोड़ रुपए का चंदा आ रहा है। आखिर मंदिर बनाने पर कितना धन खर्च होगा, मंदिर बनाने के नाम पर 14 सौ करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है और भाजपा राम मंदिर के नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चंदा जुटा रही है। हालांकि इन आरोपों के समर्थन में राजभर ने कोई प्रमाण पेश नहीं किया। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि, सरकार इसके जरिए हिन्दू-मुसलमान की राजनीति कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Ballia News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज