script

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में बलिया का ‘लाल’ मनोज सिंह शहीद

locationबलियाPublished: Mar 13, 2018 07:54:25 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

बलिया के आरक्षक मनोज सिंह 212 बटालियन की उस टुकड़ी में शामिल थी, जो पेट्रोलिंग करने निकली थी ।

Sukma Naxal attack

सुकमा नक्सली हमला

बलिया. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद जवानों में यूपी के तीन जवान भी शामिल है। मंगलवार को हुई इस घटना में नौ जवान शहीद हो गए, जबकि 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक जवानों में बलिया के मनोज सिंह और मऊ के धर्मेन्द्र यादव भी शामिल हैं।
बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के उसरौली गांव निवासी CRPF में कार्यरत 35 वर्षीय मनोज कुमार सिंह के नक्सली हमले में मारे जाने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मनोज के पिता नरेंद्र नारायण सिंह CRPF से ही अवकाश प्राप्त किए हैं , 70 वर्षीय नरेंद्र नारायण सिंह घटना की सूचना पाकर टूट से गए है । मनोज के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। शहीद का शव बुधवार को घर आयेगा ।
मिली जानकारी के अनुसार बलिया के आरक्षक मनोज सिंह 212 बटालियन की उस टुकड़ी में शामिल थी, जो पेट्रोलिंग करने निकली थी । पेट्रोलिंग के दौरान ही 150 की संख्या में आये नक्सलियों ने उन पर धावा बोल दिया। घटना के बाद नक्सली जंगल की तरफ फरार हो गये।

ट्रेंडिंग वीडियो