scriptमहाराष्ट्र सरकार ने दाऊद की एजेंट पुलिस की लिस्ट मांगी | Maharashtra government will ask list officers in touch with Dawood | Patrika News

महाराष्ट्र सरकार ने दाऊद की एजेंट पुलिस की लिस्ट मांगी

Published: Nov 10, 2015 04:14:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई से उन पुलिस अधिकारियों की लिस्ट मांगी है जिनके संपर्क अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से हैं। हाल ही में इंडोनेशिया से भारत लाए गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस में कुछ अधिकारी दाऊद के संपर्क में हैं। 

महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई से उन पुलिस अधिकारियों की लिस्ट मांगी है जिनके संपर्क अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से हैं। हाल ही में इंडोनेशिया से भारत लाए गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस में कुछ अधिकारी दाऊद के संपर्क में हैं। 

महाराष्ट्र सरकार ने उसके बयान को काफी गंभीरता से लिया है। महाराष्ट्र गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारत लाए जाने के बाद छोटा राजन ने सीबीआई जांच में उन मुंबई पुलिस अधिकारियों के नाम बताए थे जो दाऊद के लिए काम करते हैं। 

सूत्रों का कहना है कि छोटा राजन ने मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारियों को 14 मुंबई पुलिस अधिकारियों के नाम बताए हैं। अब सरकार ने जांच एजेंसी से इन अफसरों की लिस्ट देने की मांग की है। 

Dawood Ibrahim

छोटा राजन ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने उनके ऊपर काफी अत्याचार किए थे। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस के कुछ सेवानिवृत्त अधिकारी दाऊद और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच सेतु का काम किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो