बीजेपी विधायक ने कहा, चमकी बुखार पर नीतीश सरकार पूरी तरह फेल
डॉक्टरों को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

बलिया. यूपी के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने बिहार में चमकी बुखार से 150 से अधिक बच्चों की मौत पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि चमकी बुखार मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फेल साबित हुए हैं। उन्होंने बलिया जिले के डॉक्टरों को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है ।
यह भी पढ़ें:
बीजेपी सांसद ने कसा तंज, एक दूसरे का यूज करने के लिये हुआ था गठबंधन, मायावती चालाकी में आगे निकली
यह भी पढ़ें:
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में जनता स्वास्थ्य के अभाव में दम तोड़ रही है तो यह वहां के शासक की विफलता है और नीतीश कुमार इस मामले में फेल हुए हैं। बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने बलिया के 80 प्रतिशत डॉक्टरों को राक्षस बताया है। विधायक ने कहा कि चिकित्सकों को गरीब मजबूर से कोई मतलब नहीं है, उन्हें अगर मतलब है तो सिर्फ पैसे से। बीजेपी विधायक ने दावा किया कि मुझे हर महीने अपने विधानसभा के दर्जन भर से अधिक गरीब मजबूरों का खुद दबाव बनाकर इलाज कराना पड़ता है।
BY- AMIT KUMAR
यहां देखें वीडियो
अब पाइए अपने शहर ( Ballia News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज