बलिया

सवर्ण आरक्षण पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, दलित और पिछड़ों को भी आर्थिक आधार पर ही मिले आरक्षण

उन्होंने कहा कि सभी जाति के लिये समान नीति होनी चाहिये, तभी भारत बनेगा समृद्ध

बलियाJan 08, 2019 / 10:28 pm

Akhilesh Tripathi

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह

बलिया. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने गरीब सवर्णों के 10 फीसदी आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया है । उन्होंने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण पिछड़ी और दलित जातियों को भी मिले । उन्होंने कहा कि सभी जाति के लिये समान नीति होनी चाहिये ।
 

यह भी पढ़ें

बीजेपी से नाराजगी के बीच अनुप्रिया पटेल ने संसद में सवर्ण आरक्षण पर दिया यह बयान, कहा- सरकार के कदम से…


उन्होंने कहा कि यह उदाहरण अन्य वर्गों पर भी लागू हो और गरीबी के आधार पर आरक्षण हो । यूपी के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब यह नीति लागू होगी, तभी जाकर भारत समृद्ध बनेगा । उन्होंने कहा कि यह फॉर्मूला सभी पर लागू हो, तभी जाकर उस वर्ग को न्याय मिल सकता है ।
 

BY- AMIT KUMAR

Home / Ballia / सवर्ण आरक्षण पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, दलित और पिछड़ों को भी आर्थिक आधार पर ही मिले आरक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.