दरअसल बलिया स्टेशन पर 110 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने के कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया था, जिसमें बीजेपी सांसद सहित योगी सरकार के दो मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और उपेंद्र तिवारी भी मौजूद थे । कार्यक्रम के दौरान जब सुरेंद्र सिंह सभा को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि ऐसा संयोग जुटा है कि प्रदेश मे संन्यासी मुख्यमंत्री वो भी कुंवारे, संसदीय कार्य मंत्री वो भी कुंवारा, हमारे संसदीय राज्यमंत्री (आनंद स्वरूप शुक्ला) वो भी कुंवारा, मगर मंत्री उपेंद्र तिवारी को इशारा करते हुए कहा कि बलिया में दो मंत्री है एक कुंवारा मंत्री एक आवारा मंत्री। हालांकि बयान देने के बाद वह अपने बयान को संभालते हुए भी नजर आये और कहा कि एक आवारा विधायक भी है, जिसे संभालना इन्हीं लोगों को है ।
BY- AMIT KUMAR