scriptपानी के तेज दबाव से सिर्फ 15 सेकेंड में बह गया पुल का एक हिस्सा | Bridge Approach Portion Collapse Due to Water Force in Ballia | Patrika News

पानी के तेज दबाव से सिर्फ 15 सेकेंड में बह गया पुल का एक हिस्सा

locationबलियाPublished: Oct 09, 2019 10:36:42 am

बलिया के बीबी टोला में भागड़ पर बना है पुल।

Bridge

पुल

बलिया. यूपी के बलिया में पानी के दबाव से एक पुल का एप्रोच मार्ग पानी में बह गया। अचानक घटे इस घटनाक्रम से लोग हैरान रह गए। सूचना मिलते ही बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से बात कर एप्रोच मार्ग को जल्द से जल्द ठीक करने को कहा है।
बलिया जिले के रानीगंज सुरेमनपुर बार्ग का बैरिया तहसील क्षेत्र के लाइफ लाइन बीबी टोला भागड़ नाले पर एक पल बना हुआ है। इस पुल के अगल-बगल अतिक्रमण करने और कूड़ा फेकने के चलते नाले से पानी की निकासी अवरुद्ध हो गयी। काफी पानी जमा होने के चलते पानी का जब दबाव पड़ा तो एप्रोच मार्ग 15 सेकेंड में ही भरभराकर पानी में बह गया।
बताते चलें कि इसके पहले बाढ़ के चलते बलिया में दो मंजिला स्कूल, पानी की टंकीऔर बंधा भी इसी ताश के पत्तों की तरह ढहकर पानी में बह गया था।

By Amit Kumar
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो