Ballia Crime: चाकू गोपकर युवक की निर्मम हत्या, बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था मृतक
बलियाPublished: Aug 31, 2023 07:10:15 am
खेजूरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव में मंगलवार की देर रात्रि दरवाजे पर सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोंदकर हत्या कर दिया। युवक की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तब तक बदमाश भागने में सफल हो गए। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए युवक को जिला अस्पताल ले जा रहे थे। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।


बलिया में युवक की हत्या
News News: खेजूरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव में मंगलवार की देर रात्रि दरवाजे पर सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोंदकर हत्या कर दिया। युवक की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तब तक बदमाश भागने में सफल हो गए। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए युवक को जिला अस्पताल ले जा रहे थे। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस आनंद कुमार भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।