scriptयहां है सरकारी नौकरियों की भरमार, BSF में निकाली बम्पर भर्ती | BSF Recruitment 2017 UP Government Vacancy in india | Patrika News

यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार, BSF में निकाली बम्पर भर्ती

locationबलियाPublished: Nov 07, 2017 07:27:47 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

इस तारीख तक ऐसे करें आवेदन, ऑफलाइन भी भर सकते हैं फार्म
 

BSF Vacancy 2017

बीएसएफ भर्ती

वाराणसी. बीएसफ भर्ती 2017 सीमा सुरक्षा बल BSF भर्ती 2017 विभिन्न ट्रेडों में 262 कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। अगर आप इस बीएसएफ भर्ती के इच्छुक हैं तो आप रोजगार समाचार में प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों में आवेदन करें। आवेदन करने की आखिरी तारीख है 12.12.2017। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक http://bsf.nic.in/doc/recruitment/r61.pdf पर Click करें।
पोस्ट नाम

कांस्टेबल

पद संख्या – 162

वेतनमान- 5200-20200

BSF भर्ती के लिए ट्रेड वार विवरण

पायनियर – 17 पद

प्लंबर-02 पद

वायरमैन/लाइनमैन- 26 पद

जनरेटर मशीन- 18 पद
इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रिकल- 35 पद

बढई-0 2 पद

मेसन- 03 पद

जेनरेटर ऑपरेटर- 29 पद

शैक्षिक योग्यता

सीमा सुरक्षा बल BSF भर्ती 2017 की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या 10वीं पास और 12वीं पास होना अनिवार्य है।
राष्ट्रीयता- सीमा सुरक्षा बल BSF भर्ती 2017 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की राष्ट्रीयता भी भारतीय होना चाहिए।

आयु सीमा

सीमा सुरक्षा बल BSF भर्ती 2017 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 1.08.2017 को अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए।
कार्य स्थल

सीमा सुरक्षा बल BSF भर्ती 2017 में आवेदन करने के लिए चयनित उम्मीदवार को भारत में नियुक्त किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

चयन शारीरिक मानक परीक्षण PST, शारीरिक क्षमता परीक्षण PET, ट्रेड परीक्षण, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क

सीमा सुरक्षा बल BSF भर्ती 2017 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

BSF भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन

सीमा सुरक्षा बल BSF भर्ती 2017 के लिए इच्छुक उम्मीदवार सबंधित डाक्यूमेंट्स के स्वयं साक्षांकित प्रतियों और दो सत्यापित फोटो के साथ निर्धारित आवेदन पत्र को The Dy. General (Staff), Directorate General, BSF, Block No. 4, CGO Complex, Lodhi Road New Delhi 111003 पर भेज सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान

सीमा सुरक्षा बल BSF भर्ती 2017 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

– पहले सभी उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करते हैं।
– आधिकारिक सूचना पढ़ें और इन निर्देशों का पालन करें।

– आधिकारिक वेबसाइट http://bsf.nic.in/ से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

– सभी विवरण भरें और हाल की तस्वीर पेस्ट करें और हस्ताक्षर करें।
सभी दस्तावेजों को संलग्न करें और भरे हुए आवेदन फार्म को नीचे दिये गए पता पर पोस्ट करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो