script

अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने किया हमला, एसओ, तहसीलदार समेत कई घायल

locationबलियाPublished: May 30, 2019 01:05:49 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

दबंगों के इस हमले में सदर तहसीलदार के साथ दो थानाध्यक्ष भी घायल हो गए

Police Team

Police Team

बलिया. योगी सरकार यूपी में भले ही भू-माफियाओं पर सख्ती की बात कह रही हो लेकिन हौसले बुलंद दबंगों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के घघरौली गांव में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की सूचना पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। दबंगों के इस हमले में सदर तहसीलदार के साथ दो थानाध्यक्ष भी घायल हो गए।
Police Team
घघरौली गांव में सरकारी जमीन पर बुधवार को सबेरे दबंगों द्वारा कब्जा करने की सूचना पुलिस-प्रशासन को मिली। इस सूचना के मिलते ही जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अवैध जमीन पर हो रहे निर्माण की सूचना पर तहसीलदार सदर और एसडीएम सदर पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुँच कर जमीन की पैमाइस के बाद निर्माण करने की बात अभी कर ही रहे थे कि गांव में अचानक पथराव शुरू हो गया। जिसमें तहसीलदार सदर साहब दो एस. ओ. (थानाध्यक्ष) और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।
UP Police
इस हादसे में 10-12 लोग घायल हुए हैं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने के साथ पुलिस व प्रशासनिक टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Ballia clash

ट्रेंडिंग वीडियो