मां को ढूंढने निकली नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप
बलिया के बांसडीह थानाक्षेत्र के गांव की घटना।

बलिया. यूपी के बलिया जिले में अपनी मां को ढूंढने निकली नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि पुलिस छेड़खानी करने वाले आरोपी दबंग पर कड़ी कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचा रही है। पुलिस ने आरोपियों पर बेहद हल्की धारा में कार्रवाई की है।
मामला बलिया जिले की बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की दो बहनें अपनी पागल मां को ढूंढने निकली थीं। उनका दावा है कि जब वह अपनी मां को खोज रही थीं तो इसी दौरान नारायनपुर गांव के सोनू रावत नाम का लड़का बीच गांव में उनके साथ छेड़खानी करने लगा। इसके बाद आरोपी के खिलाफ लड़कियों ने थाने में तहरीर दी। पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उसे बचा रही है।
थाने पर चार दिन का वक्त मांगा गया। इसके बाद कई बार थाने गए। जब हमने बलिया जाने की बात कही तब आरोपी को पकड़ लाए और दो थप्पड़ मारकर हमें कार्रवाई करने की बात कहकर वापस भेज दिया। लेकिन उसके बाद हमारी कोई सुनवायी नहीं हुई। हमें पता नहीं कि मुकदमा हुआ या नहीं। मांगने पर हमें मुकदमे की कॉपी भी नहीं दी।
By Amit Kumar
अब पाइए अपने शहर ( Ballia News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज