UP rain Alert: यूपी के 14 जिलों में बारिश के साथ तेज बारिश और 34 जिलों में बारिश की संभावना, 24 घंटे में दिखेगा असर
बलियाPublished: Jul 25, 2023 06:05:45 pm
Weather Alert: मौसम विभाग ने कहा कि हवा का चलना शाम तक हल्का हो जाएगा , जिससे रात में भी उमस और गर्मी का एहसास होगा।


Heavy Rain Alert
UP rain Alert: यूपी में 48 घंटों में तेजी से भयंकर मौसम बदलने की संभावना है। यूपी के कई क्षेत्रों में सुबह से ही बादलों ने आसमान डेरा डाल रखा है। वहीं भयंकर उमस और चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है । आज भी कुछ शहरों में बदरी के आसार जताए गए है।