बलिया

बलिया में नरेन्द्र मोदी का विपक्ष को चैलेंज, कहा कि हिम्मत हो तो मेरी चुनौती स्वीकार करें

बलिया में नरेन्द्र मोदी ने की चुनावी जनसभा। मोदी बोले, एजेंसियां महामिलावटियों की लूट और भ्रष्टाचार का हिसाब ले रही हैं।

बलियाMay 14, 2019 / 05:27 pm

रफतउद्दीन फरीद

नरेन्द्र मोदी

बलिया . प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने मंगलवार को यूपी के बलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के लिय वोट मांगे। इस दौरान उनके निशाने पर सपा-बसपा और कांग्रेस रहे। उन्होंने कहा एजेंसियां महामिलावटियों की लूट और भ्रष्टाचार का हिसाब ले रही हैं। यही वजह है कि वो मुझे गालियां दे रहे हैं। कहा कि जाति के नाम पर वोट मांगने वाले विकास नहीं कर सकते। ऐसे नेता केवल अपने लिये सम्पत्ति जमा करते हैं। मोदी ने इतने साल सरकार चलायी, लेकिन न तो कोई बंगला या फार्म हाउस बनवाया, न महंगी गाड़ियां खरीदीं और न ही विदेशी बैंकों में रकम जमा करायी या वहां सम्पत्ति खरीदी। मंच से जहां वो विपक्षी दलों पर हमले करते रहे, वहां योजनाएं गिनाकर किसानों, महिलाओं समेत आम वोटरों को साधने की कोशिश में जुटे रहे।
 

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इसी मई के महीने में बलिया से ही उज्जवला योजना की शुरुआत की गयी थी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से आज देश की सात करोड़ से अधिक बहनें धुएं से मुक्त हो चुकी हैं। बलिया कभी गुलामी से मुक्त होने के लिये बागी बना और आज देश की बहनों को मुक्ति दिलाने का भागीदार बना। कहा कि मेरे दिमाग में जाति नहीं, इसीलिये गैस का चूल्हा, शौचालय और घर जाति पूछकर नहीं दिया। इसीलिये वोट भी जाति के नाम पर नहीं मांग रहा हूं।
 

उन्होंने कहा कि जिस तरह बलिया गुलामी के खिलाफ बागी हुआ वेसे ही मोदी ने गरीबी के खिलाफ बगावत कर दी है। मैं गरीबी में पला बढ़ा हूं। मैंने अपनी मां को रसोई के धुएं से जूझते देखा है। घर व पड़ोस की महिलाओं को शौचालय न होने की पीड़ा सहते देखा है। बरसात में टपकती छत से दिन रात जागते परिवार देखे हैं। पैसे के अभाव में इलाज के लिये गरीब का खेत बिकते देखा है। मिट्टी के तेल ढिबरी में पढाई कैसे होती है मैं बधूबी जानता हू। मैंने इसे बदलने का बीड़ा उठाया है। 2022 तक सबको पक्का घर दे देंगे। पांच लाख तक के इलाज की व्यवस्था कर दी है। कहा कि मैं मां-बहनों और बेटियों के सम्मान, गरीब के आत्मविश्वास में और आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त करने के लिये खड़ा हूं।
 

नरेन्द्र मोदी ने बलिया में किसानों को भी साधा। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों के खाते में सीधे पैसे जमा किये जा रहे हैं। 23 मई के बाद हर किसान परिवार को ये मदद मिलने लगेगी। यही नहीं छोटे किसानों खेत मजदूर और छोटे दुकानदारों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन की योजना भी हम बनाएंगे। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका काम सिर्फ मोदी को गाली देना है। यह छह चरणों के मतदान के बाद उनकी बौखलाहट को दर्शाता है। यह उनकी हार की हताशा है। मोदी ने कहा कि वो इन गालियों को उपहार मानते हैं और गालियों का जवाब जनता कमल निशान का बटन दबाकर देगी। कहा कि महामिलावटी मेरी जाति पूछ रहे हैं। मैं अति पिछड़ी जाति में भले ही जन्मा हूं, लेकिन मेरा लक्ष्य देश को दुनिया में अगड़ा बनाने का है। मेरे दिमाग में जाति नहीं। यही वजह है कि गैस का चूल्हो हो, शौचालय हो या फिर घर हो, जाति पूछकर नहीं दिया और इसीलिये वोट भी जाति के नाम पर नहीं मांग रहा।
 

मोदी ने कहा कि मैं नहीं चाहता की आपकी संतान आपकी तरह पिछड़ी जिंदगी जीने को मजबूर हो, संतानों को विरासत में पिछड़ापन मिले, गरीबी मिले। पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही स्थिति को बदलना है। मैंने पिछड़ेपन को भुगता है, जिस दर्द को आप सह रहे हैं वो मैंने भी सहा है और इससे निजात दिलाने के लिये जूझ रहा हूं।
 

गठबंधन और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि महामिलावटियों ने सत्ता के नाम पर आपको लूटा है, धोखा दिया है। जाति की राजनीति के नाम पर अपने व रिश्तेदारों के नाम से महल खड़े किये गए, बंगले बनाए गए। नामी और बेनामी सम्पत्ति खड़ी की गई। अब इन सबका हिसाब एजेंसियां ले रही हैं। विपक्ष को चुनौती दी कि अगर मोदी ने बेनामी सम्पत्ति बनायी हो, फार्म हाउस बनाया हो, विदेशों में पैसा जमा किया हो या सम्पत्ति खरीदी हो, कोई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया हो या करोड़ों की गाड़ियां ली हों तो साबित कर दें। कहा कि न मैंने अमीरी के सपने देखे हैं और न ही गरीबों को लूटने का पाप किया है। महामिलावटी इसी वजह से मुझे गालियां दे रहे हैं। सपा-बसपा गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि पूरे देश ने टीवी पर देखा कि सपा-बसपा कार्यकर्ता एक दूसरे का सिर फोड़ रहे थे। चुनाव बाकी है और अभी से ये एक दूसरे से हिसाब चुकता करने लगे।
 

आतंकवाद और राष्ट्रवाद का कार्ड चलते हुए पीएम ने कहा कि पाकिस्तान और उसके आतंकियों की सारी हेकड़ी हवा हो चुकी है। पाकिस्तान में खुलकर हथियारों की नुमाइश करने वाले आतंकी जमीन के नीचे छिपकर मोदी को हटाने की दुआ कर रहे हैं। उन्हें डर है कब कहां से भारतीय सेना आ धमकेगी। कहा कि मैंने देश के सपूतों को खुली छूट दे रखी है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुई। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को हम सीमा के उस पार ले गए है। क्या सप? बसपा ा जैसे महामिलावटियों कभी आतंक और राष्ट्ररक्षा पर बोलते हैं। वो तो सिर्फ सपूतों पर सवाल उठाते हैं और पाकिस्तान के नापाक सबूतों पर विश्वास करते हैं। जो गली के गुंडों पर लगाम नहीं लगा पाएं वो आतंक पर क्या लगाम लगाएंगे।
 

उन्होंने कहा कि हमने पूर्वांचल और पूर्वी भारत पर विशेष ध्यान दिया। यहां ट्रेनों की आवाजाही बढ़ी है। रेल लाइनें विधुतिकृत हो गयी हैं। बलिया से वाराणसी का सफर आसान हुआ है। कनेक्टिविटी आसान होने पर उद्योगों की संभावना बढती है। हमारी सरकार ने मोबाइल कनेक्टिविटी पर जोर दिया है। मां भारती की सुरक्षा के लिये फिर कमल खिलाना जरूरी है। कमल का बटन दबाने से दिल्ली में मजबूत सरकार बनेगी। आपका वोट सीधा मोदी के खाते में जाएगा।

Home / Ballia / बलिया में नरेन्द्र मोदी का विपक्ष को चैलेंज, कहा कि हिम्मत हो तो मेरी चुनौती स्वीकार करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.