scriptPrivate hospital sealed after death of mother and child in Rasra | Ballia News: जच्चा-बच्चा की मौत के बाद निजी अस्पताल सील, भवन मालिक पर भी बड़ा एक्शन | Patrika News

Ballia News: जच्चा-बच्चा की मौत के बाद निजी अस्पताल सील, भवन मालिक पर भी बड़ा एक्शन

locationबलियाPublished: Sep 18, 2023 08:00:49 pm

Submitted by:

Abhishek Singh

रसड़ा के वैष्णवी हास्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र में आपरेशन के बाद चिकित्सक दम्पत्ति की घोर लापरवाही सामने आई, जिससे जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। अब मामले में प्रशासनिक टीम ने अस्पताल सील करते हुए मकान मालिक शाहिद को कड़ी फटकर लगाई है।

rasda.jpg
जच्चा-बच्चा की मौत के बाद निजी अस्पताल सील, भवन मालिक पर भी बड़ा एक्शन
Ballia: रसड़ा के वैष्णवी हास्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र में आपरेशन के बाद चिकित्सक दम्पत्ति की घोर लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में सोमवार को प्रशासनिक टीम ने वैष्णवी हास्पिटल को सील कर दिया। वहीं मकान मालिक शाहिद को कड़ी फटकर लगाई। इस प्रशासनिक कार्रवाई से रसड़ा क्षेत्र में भारी पैमाने पर संचालित हो रहे फर्जी अस्पतालों के चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.