बलिया

साक्षी मिश्रा के दलित से शादी बोले बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह, काम-वासना से वशीभूत होकर लिया गया निर्णय

अपने विवादित बयानों के लिये मशहूर हैं बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह।

बलियाJul 15, 2019 / 09:26 am

रफतउद्दीन फरीद

सुरेन्द्र सिंह

बलिया. अपने विवादि बयानों के जरिये सुर्खियां बटोरने वाले बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह साक्षी प्रकरण में भी बयान दिये बिना नहीं रह सके है। उन्होंने कहा है कि काम वासना से वशीभूत होकर लिया गया निर्णय, कहीं से भी अच्छा नहीं कहा जा सकता। सुरेन्द्र सिंह ने साक्षी के बयान को गलत ठहराते हुए दावा किया कि इसका पशचाताप साक्षी को भविष्य में करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें

फेसबुक पर प्यार, शादीशुदा महिला प्रेमी संग फरार, फोन पर पति से बोली, उसने पहली ही मुलाकात में मेरा दिल जीत लिया

 

 

 

दरअसल बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी के एक दलित लड़के ससे शादी के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर तमाम नेता और दूसरे लोगों ने बयान दिये हैं। इस क्रम में जब सुरेन्द्र सिंह से इस बाबत सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी के बारे में मां-बाप के मन में सबसे सुंदर विचार होते हैं। जितना वो उनके बारे में अच्छा सोचते हैं, दुनिया में कोई और सोचने वाला नहीं है। वह लगातार ये बात दोहराते रहे कि साक्षी का निर्णय बिल्कुल गलत है और भविष्य में उसे पछताना पड़ेगा।
By Amit Kumar
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.