बलिया

कड़ाक की ठंड को देखते हुए स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश

20 दिसम्बर तक बंद रहेंगे बलिया जिले के सभी स्कूल।

बलियाDec 18, 2019 / 12:07 pm

रफतउद्दीन फरीद

प्रतीकात्मक

बलिया . कड़ाके की ठंड के चलते यूपी के बलिया में सभी स्कूल कॉलेज बंद 20 दिसम्बर तक बंद कर दिये गए हैं। पिछले कुछ दिनों में अचानक मौसम में आए बदलाव और लगातार ठंड में हो रहे इजाफे को देखते हुए यह अदेश जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही की ओर से दिया गया है। आदेश जारी करने के साथ ही स्कूलों को कड़ी चेतावनी भी दी गयी है कि इसकी अवहेलना कर अगर स्कूल खुला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें

ठंड के चलते कई जिलों में स्कूल बंद किये गए, देखिये पूरी लिस्ट

लगातार गिरते जा रहे तापमान और कपकपा देने वाली सर्दी के साथ पूरा पूर्वांचल शीतलहर की चपेट में है। इससे जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए बलिया के जिलाधिकारी श्री हरिप्रताप शाही ने एक मंगलवार को एक आदेश जारी करते हुए 18, 19 और 20 दिसम्बर तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
By Amit Kumar
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.