सूदखोरों के आतंक से युवा व्यापारी ने लगाई फाँसी, मचा हड़कंप
बलियाPublished: Nov 02, 2023 08:28:16 am
यूपी के बलिया जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर महिला हॉस्पिटल रोड के रहने वाले युवा व्यपारी ने सूदखोरों के आतंक के वज़ह से लगाई फाँसी इलाके में मचा हड़कम्प।


सूदखोरों के आतंक युवा व्यापारी ने लगाई फाँसी, मचा हड़कंप
Ballia Crime News: यूपी के बलिया जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर महिला हॉस्पिटल रोड के रहने वाले युवा व्यपारी ने सूदखोरों के आतंक के वज़ह से लगाई फाँसी इलाके में मचा हड़कम्प। पैसे के लेनदेन से परेशान होकर फाँसी लगा कर युवा व्यपारी ने की आत्महत्या। सोशल मीडिया पर व्यपारी ने फाँसी से पहले परिवार किया की सुरक्षा के लिए CM योगी से लाईव आकर लगाई गुहार।