scriptVicious thief caught by police, know how he used to carry out big inci | Ballia News: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, जानिए कैसे देता था बड़ी बड़ी घटना को अंजाम | Patrika News

Ballia News: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, जानिए कैसे देता था बड़ी बड़ी घटना को अंजाम

locationबलियाPublished: Sep 21, 2023 09:49:52 am

Submitted by:

Abhishek Singh

कोतवाली थाना की पुलिस ने शातिर एक चोर को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर इस चोर के पास से 12 लख रुपए की चोरी के समाज के साथ-साथ चोरी के 8300 नगद रुपए भी बरामद हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी चोरी की घटनाओं को अकेले ही अंजाम देता था। पुलिस के खुलासे में सामने आया कि यह चोरी की घटना को बंद पड़े घरों की रेकी करके ताला तोड़कर चोरी करता था।

chor.jpg
शातिर चोर अशोक
बलिया जिले की कोतवाली थाना की पुलिस ने शातिर एक चोर को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर इस चोर के पास से 12 लख रुपए की चोरी के समाज के साथ-साथ चोरी के 8300 नगद रुपए भी बरामद हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी चोरी की घटनाओं को अकेले ही अंजाम देता था। पुलिस के खुलासे में सामने आया कि यह चोरी की घटना को बंद पड़े घरों की रेकी करके ताला तोड़कर चोरी करता था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.