Ballia News: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, जानिए कैसे देता था बड़ी बड़ी घटना को अंजाम
बलियाPublished: Sep 21, 2023 09:49:52 am
कोतवाली थाना की पुलिस ने शातिर एक चोर को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर इस चोर के पास से 12 लख रुपए की चोरी के समाज के साथ-साथ चोरी के 8300 नगद रुपए भी बरामद हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी चोरी की घटनाओं को अकेले ही अंजाम देता था। पुलिस के खुलासे में सामने आया कि यह चोरी की घटना को बंद पड़े घरों की रेकी करके ताला तोड़कर चोरी करता था।


शातिर चोर अशोक
बलिया जिले की कोतवाली थाना की पुलिस ने शातिर एक चोर को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर इस चोर के पास से 12 लख रुपए की चोरी के समाज के साथ-साथ चोरी के 8300 नगद रुपए भी बरामद हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी चोरी की घटनाओं को अकेले ही अंजाम देता था। पुलिस के खुलासे में सामने आया कि यह चोरी की घटना को बंद पड़े घरों की रेकी करके ताला तोड़कर चोरी करता था।