scriptराखी पर योगी सरकार का महिलाओं को खास तोहफा, रोडवेज बसों की यात्रा हुई Free  | Yogi government special gift to women on Rakhi 2024 Women free travel on Raksha Bandhan | Patrika News
बलिया

राखी पर योगी सरकार का महिलाओं को खास तोहफा, रोडवेज बसों की यात्रा हुई Free 

Women free travel on Raksha Bandhan: उत्तर प्रदेश में महिलाएं रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में दो दिन तक मुफ्त यात्रा कर सकती हैं।

बलियाAug 08, 2024 / 12:10 pm

Sanjana Singh

Women free travel on Raksha Bandhan

Women free travel on Raksha Bandhan

Women Free Travel on Raksha Bandhan: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 8 अगस्त 2024 को बलिया में घोषणा की है कि रक्षाबंधन पर पिछले वर्ष की तरह इस बार भी महिलाओं को रोडवेज बसों में दो दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी कुंभ मेले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। 

पांच सौ इलेक्ट्रिक बसों का दिया है ऑर्डर

मंत्री ने कहा, “कुंभ मेले को देखते हुए हमने सात हजार नई बसें खरीदने का फैसला किया है। साथ ही, पांच सौ इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर भी दिया जा चुका है। मेला क्षेत्र में डीजल और पेट्रोल वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। सभी बसें अस्थाई डिपो में खड़ी की जाएंगी और श्रद्धालुओं को इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों से मेला क्षेत्र में ले जाया जाएगा।”
दयाशंकर सिंह ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार हमने रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी महिलाएं रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।”

कुंभ मेले के लिए बनेंगे 11 नए अस्थाई डिपो

मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह भी बताया कि कुंभ मेले के लिए राज्य सरकार ने 11 नए अस्थाई डिपो बनाने का निर्णय लिया है। इन डिपो में बसें खड़ी की जाएगी और श्रद्धालुओं को इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों से मेला क्षेत्र में ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर नहीं थमा महामंडलेश्वर का विरोध तो दर्ज कराई एफआईआर

कुंभ मेले को प्रदूषण मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, “कुंभ मेला के दृष्टिगत सात हजार नई बस खरीद रहे हैं। सौ इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का ऑर्डर अभी दे दिया है। साथ ही 120 बसों का फिर टेंडर किया गया है। हम पांच सौ इलेक्ट्रिक बस भी लेने जा रहे हैं।इसके अलावा इस बार वोल्वो लग्जरी बसें भी ले रहे हैं। कुंभ के मेला क्षेत्र में कोई डीजल और पेट्रोल गाड़ी को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हमारा लक्ष्य कुंभ मेला को प्रदूषण मुक्त बनाना है और इस दिशा में हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।”

Hindi News/ Ballia / राखी पर योगी सरकार का महिलाओं को खास तोहफा, रोडवेज बसों की यात्रा हुई Free 

ट्रेंडिंग वीडियो