scriptYoung man murdered by slitting his throat in ballia | युवक की गला काटकर हत्या, तड़पते हुए खेत में फेंका | Patrika News

युवक की गला काटकर हत्या, तड़पते हुए खेत में फेंका

locationबलियाPublished: Nov 09, 2023 11:09:05 am

Submitted by:

Abhishek Singh

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बलिया में बदमाशों ने युवक की गला काटकर हत्या कर दी। उसका शव घर से 50 मीटर दूर सुबह खेत पर लहूलुहान पड़ा मिला। एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ एसएन वैश ने गांव पहुंचकर जानकारी ली है।

Young man murdered by slitting his throat in ballia
बलिया में युवक की हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन।
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवां गांव में गुरूवार की सुबह खेत की जुताई करने जा रहे ट्रैक्टर चालक ने बकवां गांव के बाजार से कुछ दूर स्थित ट्रांसफार्मर के पास खेत में युवक का शव देखकर शोर मचाया। इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक की शिनाख्त बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव निवासी इरफान (21) पुत्र सिराजुद्दीन के रूप में हुई। बताया जाता है कि बुधवार रात इरफान अपने घर से बांसडीह में पूड़ी खाने की बात कह कर निकला था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.