इससे पहले तत्कालीन कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने चलाया था अभियान
इससे पहले तत्कालीन कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने भी तांदुला नदी से जलकुंभी हटाने का अभियान चलाया था। जिस संकल्प के साथ वर्तमान कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सफाई अभियान छेड़ा है, उससे लग रहा है जलकुंभी की सफाई हो जाएगी। नदी पहले गहरी थी। खरपतवार उग आने एवं जलकुंभी से नदी पट गई है।
चरणबद्ध तरीके से होगी नदी की सफाई
कलेक्टर महोबे ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है तांदुला को गंदगी मुक्त करना। प्रथम चरण में जलकुंभी व गाद निकालने का कार्य चल रहा है। जेसीबी व हाइवा के माध्यम से जलकुंभी निकाली जा रही है। जो संसाधन लगेंगे, उसकी व्यवस्था कर सफाई की जाएगी।
जनता का यह सुझाव
पुराना बस स्टैंड व्यापारी संघ के तरुण बढ़तिया व लक्ष्मीचंद नूनीवाल ने कहा कि कलेक्टर व प्रशासन की बेहतरीन पहल है। नदी सफाई अभियान में सहयोग करेंगे। दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। अभियान के तहत नदी किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाकर पौधरोपण किया जाए। नदी की सफाई के बाद महादेव घाट राजिम की तर्ज पर यहां भी घाट का निर्माण कराया जाए, जिससे नदी साफ रहे। नदी में शहर के घरों से आने वाले गंदे पानी को रोका जाए।
सफाई अभियान पर एक नजर
सुबह 9 बजे नदी की सफाई शुरू
एक चैन माउंटेन, एक जेसीबी व 6 हाइवा से नदी की सफाई
पहले दिन 10 हाइवा जलकुंभी निकाली गई
पहले सफाई, फिर नदी किनारे पौधारोपण की योजना
तांदुला 1912 से बालोद के लोगों की प्यास बुझा रही है
जन सहयोग से भी कर सकते हैं सफाई
जीवनदायिनी तांदुला नदी की सफाई करने समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी नदी सफाई का अभियान छेड़ा था। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने भी अपनी टीम को लेकर सफाई अभियान चलाया था। लोग चाहे तो इस अभियान से जुड़कर भी अपना योगदान दे सकते हैं।
हीरापुर एनीकट से अभियान शुरू
तांदुला नदी में हीरापुर एनीकट के समीप से सफाई अभियान शुरू हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र दल्लीराजहरा, नगर पालिका बालोद, जल संसाधन विभाग सहित जन सहयोग से सफाई हो रही है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, कृष्णा दुबे, भिलाई इस्पात संयंत्र दल्लीराजहरा के अधिकारी, रेडक्रास के वालिंटियर्स, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर, एसडीएम जीडी वाहिले, नगर पालिका बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टीसी वर्मा आदि मौजूद थे।