script108/102 के कर्मचारियों की हड़ताल, आज से काली पट्टी लगाकर करेंगे कार्य | 108102 employees strike | Patrika News

108/102 के कर्मचारियों की हड़ताल, आज से काली पट्टी लगाकर करेंगे कार्य

locationबालोदPublished: May 30, 2023 12:01:06 am

संजीवनी 108/102 कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 30 मई से चार चरण में आंदोलन करेंगे। कंपनी प्रबंधन ने उचित निराकरण नहीं किया तो 2 जून को राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन बूढ़ा तालाब में करेंगे। मांगों व समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो 9 जून को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेंगे।

9 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन

संजीवनी

बालोद. पटवारियों की हड़ताल के बाद अब जिले के संजीवनी 108/102 कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 30 मई से चार चरण में आंदोलन करेंगे। संघ के अध्यक्ष संजय राठौर ने कहा कि संस्था के उच्च अधिकारी उनकी समस्याओं व मांगों का समाधान नहीं कर रहे हैं। मजबूरी में प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
एक जून तक काली पट्टी लगाकर करेंगे काम
30 मई से एक जून तक काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कंपनी प्रबंधन ने उचित निराकरण नहीं किया तो 2 जून को राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन बूढ़ा तालाब में करेंगे। इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो 9 जून को प्रदेश में 108/102 सेवा से जुड़े समस्त कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेंगे।
ये है कर्मचारियों की मांग
– कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक सैलरी अनिवार्य रूप से दी जाए।
– कर्मचारियों की 2 माह की बकाया सैलरी 10 जून तक प्रदाय की जाए।
– 2018 से सालाना इंक्रीमेंट नहीं दिया गया है। 5 वर्ष का सालाना इंक्रीमेंट रोककर रखा गया है, उसे जून की सैलरी के साथ एक मुश्त दिया जाए।
– 2018 आंदोलन से अब तक बाहर रहे 108/102 ईएमटी पायलट कर्मचारियों को ससम्मान नियुक्ति दी जाए।
– कर्मचारियों को 60 वर्ष की नौकरी गारंटी सुरक्षा दी जाए।
– 108/102 सेवा से जुड़े ईएमटी, पायलट प्रत्येक कर्मचारियों को 10 लाख का बीमा का कवर हो। – पीएफ की राशि प्रत्येक माह जीवीके व जय अंबे कंपनी जमा करें।
– कर्मचारी राष्ट्रीय अवकाश पर ड्यूटी करे तो अगले दिन अवकाश दिया जाए या सैलरी बनाई जाए।
– कर्मचारियों का ड्यूटी समय 8 घंटा हो। अतिरिक्त ड्यूटी का नियमानुसार ओवर टाइम दिया जाए।
– 108/102 एंबुलेंस सेवा की ठेका प्रथा खत्म की जाए, मुख्यमंत्री के वादा अनुरूप।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो