बालोदPublished: Jul 01, 2023 11:11:07 pm
Chandra Kishor Deshmukh
balod patrika news अर्जुंदा के बाफना ज्वैलर्स में हुई चोरी के मामले में बालोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 85 लाख के जेवरात बरामद कर लिया है। सभी आरोपी को न्यायालय (court) में पेश कर जेल भेज दिया है।
बालोद. अर्जुंदा के बाफना ज्वैलर्स (Bafna Jewelers) में हुई चोरी के मामले में बालोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 85 लाख के जेवरात (Jewelers) बरामद कर लिया है। सभी आरोपी (accused) को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। चोरी 24-25 जून की रात शटर का ताला तोड़कर की गई थी। सोने के जेवरात 1620 ग्राम, चांदी के जेवरात 31 किलो एवं नगदी रकम 1, 78,000 रुपए एवं सीसीटीवी के डीवीआर कीमती 95 लाख की चोरी हुई थी।