बालोदPublished: Oct 27, 2022 11:15:23 pm
Chandra Kishor Deshmukh
ग्राम गगोरीपार में 96 वर्षीय शंकर लाल पंत का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने नेत्रदान की घोषणा की थी। निधन के बाद बालोद जिला नेत्र विभाग की टीम गांव पहुंचकर उनकी दोनों आंखों को सुरक्षित निकाला गया। अब उनकी आंख से जरूरत मंद नेत्रहीन की जिंदगी रोशन होगी।
बालोद/गुरुर. ग्राम गगोरीपार में 96 वर्षीय शंकर लाल पंत का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने नेत्रदान की घोषणा की थी। निधन के बाद बालोद जिला नेत्र विभाग की टीम गांव पहुंचकर उनकी दोनों आंखों को सुरक्षित निकाला गया। अब उनकी आंख से जरूरत मंद नेत्रहीन की जिंदगी रोशन होगी। जिला नेत्र अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि विकासखंड गुरूर निवासी स्व. शंकर लाल पंत पिता स्व जगदेव साहू की इच्छा को सार्थक करते हुए उनके परिवार की सहमति से मरणोपरान्त नेत्र दान की प्रक्रिया पूर्ण की गई।