script2 blind people will get light from the eyes of 96-year-old Shankar Lal | 96 वर्षीय शंकर लाल की आंखों से दो नेत्रहीनों को मिलेगी रोशनी | Patrika News

96 वर्षीय शंकर लाल की आंखों से दो नेत्रहीनों को मिलेगी रोशनी

locationबालोदPublished: Oct 27, 2022 11:15:23 pm

ग्राम गगोरीपार में 96 वर्षीय शंकर लाल पंत का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने नेत्रदान की घोषणा की थी। निधन के बाद बालोद जिला नेत्र विभाग की टीम गांव पहुंचकर उनकी दोनों आंखों को सुरक्षित निकाला गया। अब उनकी आंख से जरूरत मंद नेत्रहीन की जिंदगी रोशन होगी।

नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी
गुरुर निवासी स्व. शंकर लाल पंत के परिवार की सहमति से मरणोपरांत नेत्र दान की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

बालोद/गुरुर. ग्राम गगोरीपार में 96 वर्षीय शंकर लाल पंत का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने नेत्रदान की घोषणा की थी। निधन के बाद बालोद जिला नेत्र विभाग की टीम गांव पहुंचकर उनकी दोनों आंखों को सुरक्षित निकाला गया। अब उनकी आंख से जरूरत मंद नेत्रहीन की जिंदगी रोशन होगी। जिला नेत्र अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि विकासखंड गुरूर निवासी स्व. शंकर लाल पंत पिता स्व जगदेव साहू की इच्छा को सार्थक करते हुए उनके परिवार की सहमति से मरणोपरान्त नेत्र दान की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.