6 करोड़ से बन रही है 5 किमी सड़क
यह सड़क 6 करोड़ की लागत से बन रही है। टेकापार से लोंडी तक 5 किमी बनने वाली इस सड़क के किनारे नाली का निर्माण करना है। जिसके लिए जेसीबी से खुदाई चल रही है। वहीं सड़क के ऊपर बारीक गिट्टी डालने का भी काम चल रहा है।
12 मीटर चौड़ी बन रही सड़क
ठेकेदार के मुताबिक सड़क निर्माण पूर्ण होने में अभी समय लगेगा। बारिश से पहले ही सड़क बन जाएगी। सड़क 12 मीटर चौड़ी बन रही है। जबकि पहले यह मार्ग 5 मीटर की थी।
कई किसानों ने किया था कब्जा
टेकापार से लोंडी तक कई किसानों ने पीडब्ल्यूडी की जगह को भी खेत बना दिया था। सर्वे हुआ तो कई किसानों को नोटिस जारी किया गया था। निर्देश दिए गए थे कि सड़क निर्माण के पहले धान की बोआई न करें। फिर भी कुछ किसानों ने बोआई कर दी। जिस पर कुछ दिन पहले किसान व ठेकेदार के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। अब लोगों को राहत मिलने वाली है।