script379 new cases of eye flu came to light in Balod district | बालोद जिले में आई फ्लू के 379 नए मामले आए सामने, किया जा रहा उपचार | Patrika News

बालोद जिले में आई फ्लू के 379 नए मामले आए सामने, किया जा रहा उपचार

locationबालोदPublished: Jul 26, 2023 11:28:49 pm

लगातार आई फ्लू के मामले सामने आने के बाद अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने इनसे बचाव के दिशा-निर्देश जारी किए है। बुधवार को भी जिले में आईफ्लू के 379 मामले सामने आए है।

 डौंडी, गुरुर, गुंडरदेही, बालोद, डौंडीलोहारा में मिल रहे मरीज, संक्रमित व्यक्ति काला चश्मा लगाए, गुनगुने पानी से करें सफाई
जिला स्वास्थ्य विभाग ने बचाव के दिशा-निर्देश किए जारी

बालोद. जिले में लगातार आई फ्लू के मामले सामने आने के बाद अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने इनसे बचाव के दिशानिर्देश जारी किए है। बुधवार को भी जिले में आईफ्लू के 379 मामले सामने आए है। जिला सहायक नेत्र अधिकारी डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि जिला अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम इकाई बालोद के माध्यम से आमजन के लिए नेत्र संक्रमण (आई फ्लू) के संबंध में जरूरी सूचना दी जा रही है। बरसात के कारण मौसम के अचानक बदलाव के साथ मौसमी बीमारी के साथ जिले में आई फ्लू के प्रकरण सभी वर्ग में मिल रहे है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.