गांव में शांति व शराबखोरी रोकने निर्णय
ग्राम प्रमुख मिलाप ठाकुर, सरपंच सुनीता बक्शी, ग्राम सचिव रामपाल साहू ने बताया कि गांव में कुछ समय से अवैध शराब की बिक्री से लड़ाई-झगड़ा व गांव में अशांति का माहौल बन रहा था। गांव की बिगड़ती व्यवस्था को देखते हुए यह सख्त नियम बनाया गया है। शराबखोरी अधिक होने के कारण शराब का असर युवा पीढ़ी पर भी पड़ रहा था। हमें उम्मीद है गांव में शराबखोरी बंद होगी व शांति व्यवस्था बनी रहेगी।
गांव में 10 दिन में सीसीटीवी कैमरे, लगातार होगी निगरानी
ग्रामीणों की बैठक में पुरुष ही नहीं बल्कि घुमका गांव की महिलाएं भी शामिल हुईं। निर्णय लिया कि गांव की निगरानी के लिए गांव के चौक-चौराहे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे दस दिन के भीतर लगाए जाएंगे। ग्रामीण जगत साहू, विसहत मंडावी, छन्नू साहू ने बताया कि यह बेहतर निर्णय है। हम इससे खुश हैं। बैठक में प्रेम साहू, अम्मन बक्शी, चन्द्र लाल धुर्वे, देवगनी बक्शी, भूतपूर्व जनपद सदस्य, रश्मि साहू आदि उपस्थित रहे।
डिस्पोजल बेचने पर भी प्रतिबंध
जनपद सदस्य शारदा सिन्हा, ग्राम विकास समिति के सदस्य राम्दूराम ठाकुर, हीरा सिंह ठाकुर ने बताया कि गांव में खुला डिस्पोजल बेचना बंद किया गया हैं। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी। वहीं ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि गांव में अवैध शराब बेचने व उसे खरीदने पर 51 हजार रुपए अर्थदंड लगा जाएगा।