CG Board Exam : 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन 57 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में शनिवार को कक्षा बारहवी के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिले में 10090 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। आज 57 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

बालोद @ patrika . माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में शनिवार को कक्षा बारहवी के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिले में 10090 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। आज 57 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। शनिवार को पहली बार नए बदलाव के साथ हुई परीक्षा में विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी की खबर नहीं है। @ patrika . परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले जूते मोजे उतरवा दिए। इसके बाद परीक्षार्थियों नएबदलाव के लिए किस तरह से उत्तर पुस्तिका को भरना है इसकी जानकारी दी गई। बदलाव के बाद भी विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई।
उड़नदस्ता टीम ने दी दबिश, नहीं मिले एक भी नकल प्रकरण
शनिवार को जिले के उड़नदस्ता टीम विभिन्न स्कूलों में दबिश दी। इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों की तलाशी ली गई। किसी भी केंद्र में नकल प्रकरण सामने नहीं आया। परीक्षा पुलिस की निगरानी में हुई।
कहां कितने परीक्षार्थी
ब्लॉक उपस्थित अनुपस्थित
बालोद 2050 18
गुरुर 2022 10
डौंडीलोहारा 2455 13
गुंडरदेही 2184 07
डौंडी 1379 09
कुल 10090 57
अब पाइए अपने शहर ( Balod News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज