बालोदPublished: Mar 11, 2023 11:12:23 pm
Chandra Kishor Deshmukh
ग्राम पसौद में स्कूली बच्चों ने होली के एक दिन पूर्व रतनजोत खा लिया। बच्चों की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। एक बच्चे को हायर सेंटर में रेफर किया गया।
बालोद/डौंडीलोहारा. ग्राम पसौद में स्कूली बच्चों ने होली के एक दिन पूर्व रतनजोत खा लिया। बच्चों की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। एक बच्चे को हायर सेंटर में रेफर किया गया। पांचवी कक्षा में पढऩे वाले बच्चे स्कूल के पास तालाब किनारे लगे रतनजोत के पेड़ के पास पहुंचे। उससे गिरे हुए फल का सेवन 7 बच्चों ने कर लिया। किसी को उल्टी होने लगी तो कोई बेहोश हो गया। सभी को देवरी के शासकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां 6 बच्चों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।