दो किमी का सफर अब 12 किमी हो गया
ग्रामीण राजेश, बाबू लाल के मुताबिक दर्रीटोला नाले पर बनी इस पुलिया का निर्माण सिर्फ बरही व पर्रेगुड़ा गांव को जोडऩे के लिए किया गया था। ग्रामीणों की माने तो नाले को पार कर जाएं तो ग्राम पर्रेगुड़ा डेढ़ से दो किमी पड़ता है। अब पुलिया बहने के कारण लगभग 12 किमी जाना पड़ रहा है। वहीं स्कूली बच्चों व पर्यटकों को भी आने जाने में परेशानी होती हैं।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने भी पुलिया बहने के मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कहा कि इसकी जानकारी मिली है। इसकी जांच भी कराई जाएगी।
बोरी नाले में हुए गड्ढे को भी नहीं भरा
तेज बारिश के कारण बोरी-सेमरिया नाला की पुलिया के पास सड़क बह गई। इस सड़क में लगभग दस फीट का गड्ढा हो गया। अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गई। न ही गड्ढे को भरा गया है। इसकी अनदेखी के चलते कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि यहां संकेतक व सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है।
सेतु निगम मरम्मत कराएगा
लोक निर्माण विभाग के ईई एफ टोप्पो ने बताया कि बरही पुलिया की मरम्मत कराई जाएगी। बाढ़ के पानी से सड़क बह गई है। बोरी नाला सेतु विभाग में आता हैं, सेतु निगम इसकी मरम्मत कराएगा।