7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident: दो बाइक की टक्कर से जमीन पर गिरे युवक को भारी वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत

Accident: बालोद से एक सड़क दुघर्टना की खबर सामने आई हैं। जहां दीवाली की खुशी मातम में तब्दील हो गई। सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत से परिवार सदमे में है।

2 min read
Google source verification
CG Accident

Accident: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल चालक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। घटना से मृतक युवक के परिवार में दीवाली की खुशी मातम में बदल गई। युवक दीवाली के लिए ही सामान खरीदने निकला था तभी कुसुमकसा में यह हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई।

Accident: अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना ग्राम कुसुमकसा के पास 30 अक्टूबर की है। ग्राम रायपुरा के रहने वाले एक युवक राजेश्वर कुमार की कुसुमकसा के बस स्टेशन के पास सड़क हादसे में मौत हो गई।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 30 अक्टूबर की बताई जा रही है। अज्ञात वाहन द्वारा बाइक से जा रहे राजेश्वर को बुरी तरीके से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

युवक को किस वाहन ने टक्कर मारी, अभी इसकी नहीं हो पाई है पुष्टि

पुलिस के के मुताबिक पहले दो बाइक में टक्कर हुई फिर युवक सड़क पर गिर गया। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक भारी वाहन ने उसे कुचल दिया। हालांकि अभी किस वाहन ने टक्कर मारी इस बात की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। ताकि गाड़ी नंबर पता लग सके।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

त्योहारी सामान खरीदने के लिए निकला था

Accident: प्रार्थी मनीष कुमार ने बताया कि वह ग्राम रायपुरा थाना डौंडीलोहारा का रहने वाला है। वे चार भाई हैं, जिसमें से दो भाई दल्लीराजहरा में निवास करते हैं। वह तथा उसका छोटा भाई राजेश्वर उर्फ राजू मां-बाप के साथ रायपुरा में रहते हैं।

30 अक्टूबर को सुबह छोटे भाई राजेश्वर मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 24-3778 से त्यौहारी सामान खरीदने राजहरा जा रहा हूं कहकर निकला। तभी 1.45 बजे मोबाइल से सूचना मिली कि छोटे भाई राजेश्वर की ग्राम कुसुमकसा में बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट हो गया है।

तब उसने ग्राम कुसुमकसा पहुंचकर देखा तो उसके छोटे भाई के कमर में गंभीर चोट आई हुई थी, जिससे उसकी मृत्यु मौके पर हो गई थी। उसकी मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।