scriptAnnual examination in colleges from March 13 | कॉलेजों में वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से, इस बार 8188 विद्यार्थी होंगे शामिल | Patrika News

कॉलेजों में वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से, इस बार 8188 विद्यार्थी होंगे शामिल

locationबालोदPublished: Feb 11, 2023 11:00:09 pm

हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जिलेभर के कॉलेजों में नियमित व अनियमित विद्यार्थी 13 मार्च से 11 मई तक वार्षिक परीक्षा दिलाएंगे। टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। अब विद्यार्थियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

टाइम टेबल जारी
कॉलेजों में वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से, इस बार 8188 विद्यार्थी होंगे शामिल,कॉलेजों में वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से, इस बार 8188 विद्यार्थी होंगे शामिल,कॉलेजों में वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से, इस बार 8188 विद्यार्थी होंगे शामिल

बालोद. हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जिलेभर के कॉलेजों में नियमित व अनियमित विद्यार्थी 13 मार्च से 11 मई तक वार्षिक परीक्षा दिलाएंगे। टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। अब विद्यार्थियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। लीड कॉलेज के मुताबिक इस साल कॉलेज के परीक्षार्थी घटे हैं। कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। सभी संकाय मिलाकर लीड कॉलेज में कुल 10161 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाया था। इस साल परीक्षार्थियों की संख्या घटकर 8188 परीक्षार्थी हो गए हैं। लगभग दो हजार परीक्षार्थी घट गए हैं। जिले के अधिकतर कॉलेजों की यही स्थिति है। बीते साल परीक्षा कोरोना काल के दौरान हुई थी। सभी परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण भी किया गया था। इस बार केंद्रों में बैठकर परीक्षा देनी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.