scriptजनदर्शन में आए 160 आवेदन | Balod : 160 applications came in jandarshan | Patrika News

जनदर्शन में आए 160 आवेदन

locationबालोदPublished: Jan 14, 2016 12:14:00 am

कलक्टर राजेश राणा ने साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के अंचलों से पहुंचे 160 आमजनों की मांगों को एक-एक कर सहानुभूतिपूर्वक सुनी।

160 applications came in jandarshan

160 applications came in jandarshan

बालोद. कलक्टर राजेश सिंह राणा ने साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के अंचलों से पहुंचे 160 आमजनों की मांगों तथा समस्याओं को एक-एक कर सहानुभूतिपूर्वक सुनी। उन्होंने कई आवेदकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया।

अनुकंपा नियुक्ति व वृद्धापेंशन की मांग
जनदर्शन में ग्राम पापरा के अम्लूराम ने विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने, खेरूद की सुनीता ने सिलाई मशीन दिलाने, सोंहतरा के रोहित कुमार ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने व अन्य लोगों ने सपनी समस्याओं का निराकरण करने मांग की।

अवैध कब्जा हटाने लगाए आवेदन
पंचायत हरदी के सरपंच ने निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाने, पंचायत नाहंदा के सरपंच ने अवैध कब्जा हटाने, ग्राम सुर्रा के रीधनराम ने विकलांग पेंशन राशि दिलाने, पंचायत सोरर के सरपंच ने नवीन राशन कार्ड बनाने, परसदा की टिकेश्वरी ने आर्थिक सहायता दिलाने संबंधित आवेदन कलक्टर को सौंपे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो