प्राप्त जानकारी के अनुसार नवागांव रेह्ची मार्ग पर सुबह लगभग 8 बजे के बाद युवती का शव पड़ा मिला ,ग्रामीणों का कहना है की सुबह जाते समय मार्ग में शव नहीं था फिर जब महिलाए खेत जाने के लिए निकली तो सड़क पर शव दिखलाई दिया इसके बाद पुलिस को सुचना दी गयी। युवती की पहचान हो गयी है। युवती का नाम भारती मंडावी (30) के रूप में हुई है। पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था की युवती किसी अन्य राज्य की हो सकती है।
ऐसी चर्चा है की एक युवक बाइक में युवती का शव लेकर आया और उसे रास्ते में फेककर गया। स्थानीय लोगों के बीच ऐसी चर्चा है की युवती का किसी से विवाद हुआ था फिर युवती के साथ अज्ञात व्यक्ति ने मार-पीट की। फिलहाल इनमें से किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जाँच की जा रही है। डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के असली कारणों का पता लग पाएगा साथ ही दुष्कर्म की स्तिथि भी स्पष्ट हो पाएगी। सूत्रों के अनुसार युवती के चेहरे पर काफी जोर से हमला किया गया है। युवती की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को बुलाया गया है। युवती के परिजनों से पूछताछ की जाएगी साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।