scriptदशकों बाद सुधरेगी बालोद को कांकेर और बस्तर से जोडऩे वाली बदहाल सड़क की हालत | Balod:Kanker and Bastar districts improve balod decades connecting the rickety road condition | Patrika News

दशकों बाद सुधरेगी बालोद को कांकेर और बस्तर से जोडऩे वाली बदहाल सड़क की हालत

locationबालोदPublished: Dec 01, 2016 10:33:00 am

डौंडी-कांकेर होकर अंतागढ़ सहित बस्तर क्षेत्र को जोडऩे वाले राज्य मार्ग पर झरन मंदिर से डेम साइड तक की दशकों से परेशानी पैदा करना वाली सड़क को दुरूस्त करने का काम शुरू हो गया है।

Balod : Kanker and Bastar districts improve balod

Balod : Kanker and Bastar districts improve balod decades connecting the rickety road condition

बालोद/दल्लीराजहरा.डौंडी-कांकेर होकर अंतागढ़ सहित बस्तर क्षेत्र को जोडऩे वाले राज्य मार्ग पर झरन मंदिर से डेम साइड तक की दशकों से परेशानी पैदा करना वाली सड़क को दुरूस्त करने का काम मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। इससे सैकड़ों वाहन और लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जग गई है। निर्माण एजेंसी एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा सड़क निर्माण में उपयोग होने वाले मशीनों व हाईवा वाहनों से प्रारंभिक काम शुरू कर दिया गया है। वहीं निर्माण से पूर्व सड़क डायवर्ट करने सहित अन्य आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

आवागमन परिवर्तित मार्ग से
नगर के पुराना बाजार में शहीद वीरनारायण सिंह चौक क्षेत्र से झरन मंदिर मोड़ होकर इसके आगे डेम साइड तक मुख्य सड़क के चौड़ीकरण व नवनिर्माण के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा प्रारंभिक तैयारियां व कार्य को शुरू कर दिया गया है। सड़क निर्माण के दौरान यात्री बसों, भारी मालवाहकों सहित सभी वाहनों के आवागमन को परिवर्तित मार्ग से कराया जाएगा।

लाई जा रही हैं मशीनें
प्रोजक्ट मैनेजर मोहित बाथम ने बताया डेम साइड तक सड़क निर्माण के लिए अभी उपयोग में आने वाले मशीनों एवं आवश्यक वाहनों को लाया जा रहा है, इंजीनियर एवं वर्कर्स भी आ रहे हैं जिनके द्वारा कार्य शुरू किया जाएगा। इससे पहले जरूरी तैयारियां करनी पड़ती है जिसके तहत डायवर्सन चल रहा है। उचित सड़क निर्माण का इंतजार नगरवासियों के अलावा सड़क पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को भी था। कार्य शुरू होने से वे बेहद खुश है। परेशानियों से निजात मिलेगी।

ये है परिवर्तित मार्ग
निर्माण के दौरान राजनांदगांव, मानपुर, बालोद आदि क्षेत्र से आने वाले सभी वाहन शहीद वीरनारायण सिंह चौक, महुआ चौक होकर श्रमिक दुर्गा उत्सव मैदान केंप एक से बाईं ओर झरनदल्ली माइंस क्षेत्र की सड़क से होकर डेम के किनारे मुख्य मार्ग पर आते हुए डौंडी की ओर रवाना होंगे। वहीं डौंडी की ओर से आने वाली वाहनें उसी मार्ग से होकर पुराना बाजार होकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। निर्माण एजेंसी द्वारा परिवर्तित मार्ग के लिए दिशा सूचक बोर्ड लगाने का काम किया जा रहा है। वहीं झरन माइंस क्षेत्र की ढलान सड़क से डेम की ओर मुख्य सड़क पर पहुंचने वाले वाहनों की सुरक्षा की दृष्टि से डेम समीप मुख्य सड़क किनारे मुरुम व मिट्टी डंप कर व्यवस्थित किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो