ठेकेदार की लापरवाही से रेत खदान में सोते कर्मियों पर चाकू से हमला, केस दर्ज...
बालोदPublished: May 26, 2023 05:37:55 pm
Knife attack on Labour: रेत खदान में दो कर्मचारियों पर नकाबपोश लुटेरों ने चाकू, डंडा और चैन से हमला कर से मोबाइल एवं नगद 40-50 हजार रुपए लूट लिया।


file photo
Cg crime news: बालोद जिले के हर्राठेमा रेत खदान में दो कर्मचारियों पर नकाबपोश लुटेरों ने चाकू, डंडा और चैन से हमला कर से मोबाइल एवं नगद 40-50 हजार रुपए लूट लिया। वहीं घायलों को लुटेरों के जाने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों का उपचार चल रहा है। घटना गुरुवार सुबह 4 बजे की है। घायल दोनों कर्मचारियों राहुल व संदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।