scriptदर्दनाक तीन सड़क हादसे में एक की मौत, आठ घायल | Balod: Three injured, one killed, 8 injured | Patrika News

दर्दनाक तीन सड़क हादसे में एक की मौत, आठ घायल

locationबालोदPublished: Nov 30, 2016 11:17:00 am

जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई वहीं आठ लोग घायल हो गए।  पहले मामले में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया।

Balod : Three injured, one killed, 8 injured

Balod : Three injured, one killed, 8 injured

बालोद.जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई वहीं आठ लोग घायल हो गए। पहले मामले में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया। घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम मालीघोरी जुझारा नाला के पास रविवार रात 12 बजे की बताई जा रही है। 

जुझारा नाला के पास हुई दुर्घटना
बताया जाता है कि ग्राम उमरादाह निवासी उमेशवर पटेल पिता कामलाल (24) अपने साथी जागेशवर व भगवान सिंह के साथ ग्राम भेड़ी किसी काम से गया था। वहां से वापसी के समय रात 12 बजे तीनों मोटरसाइकिल सीजी 07, एबी 1267 से उमरादहा आ रहे थे। बाइक उमेश्वर चला रहा था, तभी जुझारा नाला के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना में उमेश्वर की मौत हो गई और उनके साथियों को चोट लगी है, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में धारा 279, 337, 304 ए पर मामले की जांच कर रही है।

गाड़ी की तेज रोशनी से बाइक अनियंत्रित, दो युवक घायल
सोमवार की रात 8 बजे ग्राम भेडिय़ा नवागांव के समीप अनियंत्रित मोटरसाइकिल से गिरकर उसी गांव का निवासी हेमंत कुमार पिता दिनुराम भेडिय़ा (21) व साथी जीवनलाल पिता त्रिलोचन भेडिय़ा (21) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला चिकत्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बालोद की ओर से अपने गृहग्राम जा रहे थे तभी ग्राम के समीप सामने से आ रही अज्ञात पिकअक वाहन की तेज रोशनी से गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना की सूचना पर परिजन के साथ संजीवनी के जरिए जिला अस्पताल लाया गया था।

धूल के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त, छह लोग घायल
गुरुर ब्लॉक के ग्राम कुलिया के पास कार पलटने से 6 लोग घायल हो गए। कांकेर निवासी लोकेश दीवान अपनी पत्नी, दो बच्चे, दीदी व भांजी के साथ गुरुर की ओर आ रहे थे। इस मार्ग पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया घटना के समय सामने से गुजरे वाहन के कारण अत्यधिक धूल हो गया था, जिससे मार्ग समझ नहीं आया। इस कारणकुलिया के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। लोकेश कांकेर से बालोद मार्ग की ओर रवाना हो रहे थे। कार में सवार लाकेश सहित सभी लोगों को मामूली चोटें आई है। सभी को 108 एंबुलेंस से गुरुर हास्पिटल लाया गया जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो