scriptसरकारी सिस्टम से परेशान ग्रामीण ने PM मोदी और CM भूपेश को लिखा पत्र, कहा साहब योजना से कर्ज में डूब गया अब तो कुछ करो | Beneficiary did not get the amount of PM housing, wrote letter to PM | Patrika News
बालोद

सरकारी सिस्टम से परेशान ग्रामीण ने PM मोदी और CM भूपेश को लिखा पत्र, कहा साहब योजना से कर्ज में डूब गया अब तो कुछ करो

पत्र में लिखा है कि आवास राशि नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। 11 माह से एक फूटी कौड़ी नहीं मिली। राशि के अभाव में अधूरे मकान को पूरा करने की भी स्थिति नहीं है।

बालोदOct 26, 2021 / 12:53 pm

Dakshi Sahu

सरकारी सिस्टम से परेशान ग्रामीण ने PM मोदी और CM भूपेश को लिखा पत्र, कहा साहब योजना से कर्ज में डूब गया अब तो कुछ करो

सरकारी सिस्टम से परेशान ग्रामीण ने PM मोदी और CM भूपेश को लिखा पत्र, कहा साहब योजना से कर्ज में डूब गया अब तो कुछ करो

बालोद. प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) के तहत राशि नहीं मिलने से हितग्राहियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। उन पर कर्ज चुकाने का दबाव है। जिले के ग्राम मटिया के हितग्राही मुकेश साहू ने आवास की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि आवास राशि नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। 11 माह से एक फूटी कौड़ी नहीं मिली। राशि के अभाव में अधूरे मकान को पूरा करने की भी स्थिति नहीं है। मुकेश ने बताया कि आवास बनाने के लिए मकान तोड़ा तो जल्दी काम शुरू कराने कहा। रुपए कम थे तो उधार लेकर मकान बनाना शुरू किया। जिनसे उधार लिया है, उन्हें लौटाना है। लेकिन राशि नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें
PM आवास की राशि नहीं मिलने से कर्जदार युवक ने की आत्महत्या, परिजन बोले-सरकारी सिस्टम ने बेटा छीन लिया, अब कैसे जीएंगे
….

कलेक्टर, जनपद व पंचायत में भी लगा चुके हैं फरियाद
मुकेश ने बताया कि जिसके ऊपर कर्ज है, वही संकट जानता है। सरकार पता नहीं क्यों रुपए लटकाकर रखी है। आजतक आवास बन जाता और रहना भी शुरू कर देते। प्रधानमंत्री आवास की राशि के लिए कई बार कलेक्टर, जनपद और ग्राम पंचायत के साथ ग्राम सभा में भी बात रखी है। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई।
यह भी पढ़ें
एक साल से सैकड़ों किसानों के फसल बीमा का पैसा दबाकर बैठी कंपनी, किसान बोले अधिकारी भी सुनने को तैयार नहीं…

डेढ़ साल से रह रहे हैं दूसरे के घर में
पीडि़त हितग्राही ने बताया कि आवास निर्माण के लिए अपना कच्चा मकान तोड़ा। प्रथम किश्त मिलने के बाद मकान निर्माण शुरू किया। प्रधानमंत्री आवास की दूसरी व तीसरी किश्त की राशि की उम्मीद में चौखट टॉप तक निर्माण कर लिया। लेकिन 11 माह से राशि नहीं मिली। कर्ज चुकाने का दबाव है। आवास निर्माण में लगभग 2 लाख रुपए की राशि फंसी हुई है। तत्काल राशि भुगतान की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो