scriptBJP staged a sit-in after the liquor scam was exposed | शराब घोटाला उजागर होने के बाद भाजपा ने दिया धरना, पुतला भी जलाया, भूपेश से मांगा इस्तीफा | Patrika News

शराब घोटाला उजागर होने के बाद भाजपा ने दिया धरना, पुतला भी जलाया, भूपेश से मांगा इस्तीफा

locationबालोदPublished: May 12, 2023 05:17:56 pm

भारत की संवैधानिक संस्था प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खुलासे के बाद प्रदेशभर में भाजपा नेता पुतला दहन, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को भाजपा ने जय स्तंभ चौक पर धरना प्रदर्शन किया। मुख्य वक्ता सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि चम्मच में बासी खाने वाले, छत्तीसगढिय़ा को अपनी संस्कृति ना सिखाएं।

ईडी के खुलासे के बाद लगातार चल रहा विरोध प्रदर्शन
सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि चम्मच में बासी खाने वाले, छत्तीसगढिय़ा को अपनी संस्कृति ना सिखाएं।

बालोद. भारत की संवैधानिक संस्था प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खुलासे के बाद प्रदेशभर में भाजपा नेता पुतला दहन, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को भाजपा ने जय स्तंभ चौक पर धरना प्रदर्शन किया। मुख्य वक्ता सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि चम्मच में बासी खाने वाले, छत्तीसगढिय़ा को अपनी संस्कृति ना सिखाएं। केंद्र सरकार के पैसों से अपनी योजनाओं पर लेबल लगाकर बड़े-बड़े फ्लैक्स छपवा कर वाहवाही बटोरने वाली कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार में हाथ काले हैं। लगातार अधिकारियों के घर से कांग्रेस विधायक व इनके सहपरस्त ठेकेदारों के घर से करोड़ों की अवैध संपत्ति पकड़ी जा रही है। प्रदेश के मुखिया को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। प्रारंभिक स्तर पर दो हजार करोड़ से 10 हजार करोड़ के अवैध शराब घोटाले में संलिप्तता पर पर तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.